सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जीवन से जुड़े रोचक तथ्य// Important Facts

 

सामान्य ज्ञान ( General Information ) -

Some Important facts-


Add caption


          दोस्तों में आज इस post में कुछ जानकारी देने का प्रयास कर रहा हूँ, आप इस जानकारी को ध्यान से पढे और ज्यादा लोगो तक पहुचाये ताकि मेरा ये post बनाने का मकसद सफल हो सके ।



1)  सवप्नो के अध्ययन को 'ओरियोलॉजी ' (Oneirology ) कहते है ।
2)  मनुष्य के सौंदर्य के अधययन को ' कैलोलजी '( Kalology ) कहते है ।
3)  शारीर में सबसे मजबूत तत्व दातो का ' एनामेल '( केल्शियम फास्फेट )होता है ।
4)  जीवन की उत्पत्ति के समय ऑक्सीजन नही था ।
5)  मनुष्य में लिंग निर्धारण पुरूस के क्रोमोसोम पर निर्भर करता है , न कि स्त्रियों के क्रोमोसोम पर ।
6)  सबसे तेज तांत्रिक आवेग 532 किलोमीटर/ घंटा होती है ।
7)  मनुष्य के फेफड़े का आंतरिक क्षेत्रफल 93 वर्ग मीटर होता है , जो शारीर के बाहा क्षेत्रफल का 40 गुना होता है ।
8)  शारीर के भीतर प्रति सेकेण्ड लगभग 150 लाख कोशिकाय नस्ट होती है ।
9)  स्त्री के गर्भासय का भर जिसने कभी संतान जन्म न दिया हो 50 ग्राम का होता है तथा संतान को जन्म देने के बाद स्त्री के गर्भासय का भर 100 ग्राम का हो जाता है ।
10)  गुर्दे का भर लगभग 140 ग्राम होता है ।
11) ह्रदय की रक्त पम्प करने की क्षमता 4.5 liter प्रति मिनट होती है ।
12)  छोटी आँत लगभग 7 मीटर लंबी होती है तथा उसका व्यास 2.5 से. मी. होता है ।
13) शारीर के भीतर रक्त परिभ्रमन (Blood circulation ) में लगभग 23 सेकेण्ड का समय लगता है ।
14)  पेनिसिलीन प्रतिजैविक पेनिसिलियम नामक कवक से प्राप्त किया जाता है ।





 15)  मनुष्य संसार का सबसे बुद्धिमान होमोनिड है ।
16)  एल्बाट्रस सबसE बड़ा समुद्री पक्षी है, जिसके पंख का फैलाव 10 - 12 फिट तक होता है ।
17)  प्लेसेंटा बनने के आरम्भ के समय  H. C. G. हार्मोन्स काफी मात्र में स्त्रावित होकर मूत्र में उत्सर्जित होने लगता है । इसी समय मूत्र की जाँच में इस हार्मोन्स की उपस्तिथि से गर्भासय की जाँच की जाती है ।
18)  बच्चे के ह्रदय की धड़कन वयस्क वयक्ति से ज्यादा होती है ।
19)  1 बार साँस नेले की क्रिया 5 से. में अर्थात 2 सेकेण्ड में निश्वसन ( Inspiration ) तथा 3 सेकेण्ड के उच्छ श्वसन ( Expiration ) में पूरी होती है । व इस समय 500 मिली हवा अंदर जाती है ।
20)  मनुष्य के सरीर में रुधीर प्रतिदिन लगभग 350 लीटर ऑक्सीजन  शारीर की कोशिकाओ तक पहुचता है । इसमें 97% ऑक्सीजन हिमोग्लोविन द्वारा ले जाया जाता है तथा शेस 3% भाग का संचरण रुधिर प्लाज्मा करता है ।
21)  सजरीर का सामान्य तापमन अगर 95० F से गिर जाये तो ऐसी स्थिति को हैपोथर्मिया कहते है ।
22)  महिलाओ एवम् बच्चों से संबंधित सामाजिक एवम् प्राथमिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओ के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए राष्टीय ग्रामीण स्वास्थय मिशन के अंतर्गत गाँवो में 1000 की जनसँख्या पर एक महिला सामाजिक कार्यकर्त्ता चुनी गई है, एक्रिडेंट सोशल हेल्थ एक्टिविस्ट ( Accredited Social Health Activity - ASHA ) कहा जाता है ।



        दोस्तों यदि आपको ये जानकारी पसं आई हो तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Share करे, ताकि सभी तक से जानकारी पहुचने का प्रयास सफल हो सके ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

hinditrueinfo.blogspot.com//मौलिक अधिकार// Fundamental Rights//

  Friends is post me आप जानेंगे की मौलिक अधिकार क्या होते है,ये कितने प्रकार के होते है,संविधान ने हमें कौन कौन से मौलिक अधिकर दिए है तो आइए जानते है      मौलिक अधिकार क्या है मौलिक अधिकार उन अधिकारों को कहा जाता है जो व्यक्ति के जीवन के लिये मौलिक होने के कारण संविधान द्वारा नागरिकों को प्रदान किये जाते हैं और जिनमें राज्य द्वार हस्तक्षेप नही किया जा सकता हाैैं मौलिक अधिकारों का अर्थ मौलिक कर्तव्य के बारे में मौलिक अधिकार उन अधिकारों को कहा जाता है जो व्यक्ति के जीवन के लिये मौलिक होने के कारण संविधान द्वारा नागरिकों को प्रदान किये जाते हैं और जिनमें राज्य द्वार हस्तक्षेप नही किया जा सकता। ये ऐसे अधिकार हैं जो व्यक्ति के व्यक्तित्व के पूर्ण विकास के लिये आवश्यक हैं और जिनके बिना मनुष्य अपना पूर्ण विकास नही कर सकता। ये अधिकार कई करणों से मौलिक हैं- 1. इन अधिकारों को मौलिक इसलिये कहा जाता है क्योंकि इन्हे देश के संविधान में स्थान दिया गया है तथा संविधान में संशोधन की प्रक्रिया के अतिरिक्त उनमें किसी प्रकार का संशोधन नही किया जा सकता। 2. ये अधिकार व्यक्ति के प्रत्येक पक्ष के विकास हेतु म

वेद क्या क्या है//वेद के प्रकार(Ved Kya hote hai/Ved ke prakar

  वेद के प्रकार (Typs of Ved) धर्मग्रन्थ एवम् ऐतिहासिक ग्रन्थ से मिलने वाली महत्वपूर्ण जानकरी                                                                                                भारत का सर्व प्राचीन धर्मग्रंथ वेद  है, जिसके संकलनकर्ता महर्षी क्रष्ण दैपयन वेदव्यास को माना जाता है । भारतीय परम्परा वेदों को नित्य और अपोरुसय मानती है । वेद चार है     1) ऋग्वेद     2) यजुर्वेद     3) सामवेद     4) अथवर्वेद इन चारो वेदो को संहिता कहा जाता है । ऋग्वेद      1.ऋचाओं के क्रमबद्ध ज्ञान के संग्रह को ऋग्वेद कहा जाता है। इनमे 10 मंडल, 1028 सूक्त एवम् 10462 ऋचाए होती है। इस वेद के ऋचाओं के पढ़ने वाले ऋषी को होतृ कहते है। इस वेद से आर्य के राजनीतिक प्रणाली और इतिहास के बारे में जानकारी मिलती है।     2.  विश्वामित्र द्वारा रचित ऋग्वेद के तीसरे मंडल में सूर्य देवता  सावित्री को समर्पित प्रसिद्व गायत्री मंत्र है । इसके 9वे मंडल में  देवता सोम का उल्लेख है ।    3. इसके 8वे मंडल की हस्तलिखित ऋचाओं को खिल कहा जाता है ।    नोट  - धर्म सूत्र चार प्रमुख जातियो की स्थितियों, व्यवसाय, दायित्वों, कर्तव्

UPSC Full Form In Hindi-यूपीएससी फुल फॉर्म हिन्दी में 2021

UPSC Full Form In Hindi-यूपीएससी फुल फॉर्म हिन्दी में 2021  यदि आप भी   UPSC Full Form In Hindi के बारे में जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। हम इस पोस्ट में   UPSC Full Form In Hindi के अलावा यूपीएससी क्या होती है null और हम UPSC exam  Clear कर कर सकते है इसके बारे में जानेंगे। आप IAS, IPS, IFS Ofiicer बनना चाहते है, तो आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी मिलेगी। हम इस पोस्ट में निमनलिखित टॉपिक के बारे में बात करेंगे-  1) यूपीएससी क्या होती है, और यह हमसे क्या चाहती है? 2) यू पी एस सी के एग्जाम को हम कैसे दे सकते हैं? 3) कौन-कौन सी Post होती हैं? 4) UPSC Exams देने के लिए योग्यता क्या होती है? 5) हम IAS कैसे बन सकते हैं? 6) IAS की तैयारी हमें कब से शुरू करनी चाहिए? 7) कौन-कौन सी बुक पढ़नी चाहिए? 8) क्या तैयारी के लिए कोचिंग जाना जरूरी है? 9) हिंदी में तैयारी करें इंग्लिश में? 10) कौन सा Newspaper पढ़ें? 11) कौन सी मैगजीन पढ़ें? 12) Current अफेयर्स की तैयारी कहां से करें? 13) Form कितने लोग Apply करते हैं? सिलेक्शन कितनो का होता है? कितने मार्क का होता है? 14) IAS की रैंक